प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 27 जनवरी 2025
पुलिस ने गुढ़ियारी क्षेत्र में हेरोइन की तस्करी में लिप्त एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 201.31 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी बाजार कीमत 18 लाख 20 हजार 156 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में युवक कश्मीर सिंह को श्याम नगर जलविहार कॉलोनी से पकड़ा गया, जबकि युवती शाहिदा बेगम को गुढ़ियारी के बड़ा आशिक नगर से हिरासत में लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, रायपुर डीआईजी और एसएसपी के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जो लगातार नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कुछ समय पहले पंजाब के एक अन्य आरोपी को भी हेरोइन के साथ पकड़ा गया था।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि ड्रग्स के जाल को खत्म करने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और शहर को नशामुक्त बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।