ब्यूरो रिपोर्ट
बालोद, 27 जनवरी 2025
बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के घोठिया गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। देर रात हुए इस हादसे में कार सवार दंपत्ति और उनकी तीन साल की बच्ची दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति और मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, परिवार कार से लाटाबोड़ से घोठिया आ रहा था। रास्ते में उनकी कार अज्ञात वाहन से टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर डौंडी पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
गंभीर रूप से घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव रेफर किया गया है, जबकि पति का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।