16 Mar 2025, Sun 5:50:52 PM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : रायपुर में BJP का कार्यकर्ता सम्मेलन…नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी का अंतिम दिन…संसद के बजट सत्र की होगी शुरुआत…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 31 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी आज बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है । कार्यकर्ता सम्मेलन में रायपुर नगर निगम के सभी वार्डों के कार्यकर्ता और प्रत्याशी शामिल होंगे । इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे । रायपुर नगर निगम में जीत की हुंकार बड़े नेता आज भरेंगे । कार्यकर्ता सम्मेलन इंडोर स्टेडियम में होने वाला है । भारतीय जनता पार्टी ने इस बार मीनल चौबे को अपना उम्मीदवार बनाया है ।

 

 

नगरीय निकायों में नाम वापसी का अंतिम दिन

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी का आज अंतिम दिन है । ऐसे में आज भी कोई बड़ा खेला हो सकता है । कल धमतरी नगर निगम में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था वहीं प्रदेश के अलग – अलग हिस्सों में कई कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना नाम भी वापस ले लिया था । ऐसे में नाम वापसी के अंतिम दिन भी बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हो सकता है । उम्मीदवारों को कल चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाएगा । आपको बताते चलें कि नगरीय निकायों में 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फरवरी को मतगणना होगी ।

बजट सत्र की शुरुआत

31 जनवरी यानी शुक्रवार से संसद के बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है । सत्र की शुरुआत शुक्रवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी और बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा । सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा और दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा । कल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं ।

Share
पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : धान खरीदी का शुभारंभ करेंगे CM...जनजातीय गौरव दिवस की होगी शुरुआत...नई औद्योगिक विकास नीति का CM करेंगे शुभारंभ... ढेबर और टुटेजा की रायपुर सेंट्रल जेल में होगी वापसी...पढ़ें आज की बड़ी खबरें

 

 

 

 

 

You Missed