प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 31 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी आज बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है । कार्यकर्ता सम्मेलन में रायपुर नगर निगम के सभी वार्डों के कार्यकर्ता और प्रत्याशी शामिल होंगे । इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे । रायपुर नगर निगम में जीत की हुंकार बड़े नेता आज भरेंगे । कार्यकर्ता सम्मेलन इंडोर स्टेडियम में होने वाला है । भारतीय जनता पार्टी ने इस बार मीनल चौबे को अपना उम्मीदवार बनाया है ।
नगरीय निकायों में नाम वापसी का अंतिम दिन
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी का आज अंतिम दिन है । ऐसे में आज भी कोई बड़ा खेला हो सकता है । कल धमतरी नगर निगम में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था वहीं प्रदेश के अलग – अलग हिस्सों में कई कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना नाम भी वापस ले लिया था । ऐसे में नाम वापसी के अंतिम दिन भी बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हो सकता है । उम्मीदवारों को कल चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाएगा । आपको बताते चलें कि नगरीय निकायों में 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फरवरी को मतगणना होगी ।
बजट सत्र की शुरुआत
31 जनवरी यानी शुक्रवार से संसद के बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है । सत्र की शुरुआत शुक्रवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी और बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा । सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा और दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा । कल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं ।