प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 31 जनवरी 2025
नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक विरोध तेज हो गया है। इसी विवाद के चलते एक जिला अध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है। अब राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने खुलकर विरोध जताया है।
वार्ड नंबर 9 मोतीलाल नेहरू कचना के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी से टिकट वितरण पर पुनर्विचार करने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी ने इस वार्ड से गावेश साहू को पार्षद प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि स्थानीय स्तर पर पन्ना लाल साहू को टिकट दिए जाने की मांग उठ रही थी।
इसको लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय राजीव भवन पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे पार्टी से इस्तीफा देने के लिए मजबूर हो जाएंगे। विरोध प्रदर्शन में धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के महामंत्री, वार्ड अध्यक्ष, चार बूथ अध्यक्ष, वार्ड उपाध्यक्ष और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।