16 Mar 2025, Sun 1:04:59 AM
Breaking

मुंगेली में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई: पटवारी और सहायक किसान से सीमांकन के बदले एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए, ACB ने किया गिरफ्तार

मीडिया 24 डेस्क

मुंगेली, 31 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी और उसके सहायक को किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, ग्राम रामगढ़ निवासी वैभव सोनी ने अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया था, जिसके बदले में पटवारी सुशील जायसवाल और उसके सहायक गुलाब दास मानिकपुरी ने किसान से पांच लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी।

 

 

किसान ने परेशान होकर 19 नवंबर 2024 को बिलासपुर एसीबी में शिकायत की थी, जिसके बाद ACB ने सत्यापन किया और शिकायत सही पाई। सत्यापन के दौरान पटवारी ने चार लाख रुपए रिश्वत लेने पर सहमति जताई थी। आज, किसान ने एक लाख रुपए देने के लिए पटवारी के पास पहुंचकर सहायक गुलाब दास मानिकपुरी को रिश्वत दी। ACB ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया और एक लाख रुपए वसूल किए।

मामले में आरोपी पटवारी और सहायक के खिलाफ धारा 7, 12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है, वहीं राजस्व निरीक्षक नरेश साहू की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Share
पढ़ें   रायगढ़ में 38 वें चक्रधर समारोह का शुभारंभ 19 सितम्बर से, तीन दिवसीय समारोह में लोक कला की बिखरेगी छटा

 

 

 

 

 

You Missed