प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 03 फ़रवरी 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नगर निगम चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए सक्रिय होंगे। इस दौरान वह 10 नगर निगमों में रोड शो करेंगे। रोड शो की शुरुआत 5 फरवरी को कोरबा और रायगढ़ से होगी। इसके बाद 6 फरवरी को राजनांदगांव और चिरमिरी, 7 फरवरी को अंबिकापुर और बिलासपुर, 8 फरवरी को दुर्ग और जगदलपुर, तथा 9 फरवरी को रायपुर और धमतरी में रोड शो आयोजित किए जाएंगे। भाजपा पार्टी ने सभी 10 निगमों पर ध्यान केंद्रित किया है, और प्रचार की जिम्मेदारी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों तथा स्थानीय नेताओं को सौंप दी है।
भा.ज.पा. कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए कुरूद में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर शंखनाद किया। इस दौरान कुरूद नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने रैली निकाली और पुरानी मंडी में एक सभा आयोजित की। सभा में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने संबोधित करते हुए जनता से समर्थन मांगा। कार्यकर्ता सम्मेलन में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ज्योति चंद्राकर और सभी पार्षद प्रत्याशियों ने जनता का आशीर्वाद मांगा।
विकास पर कांग्रेस की नीतियों पर सवाल
विधायक अजय चंद्राकर ने सभा में कहा, “आप सबके सुख-दुःख में खड़े रहने वाले, जन-जन से संपर्क रखने वाले हमारे परिश्रमी कार्यकर्ता ज्योति भानु चंद्राकर को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। इन्हें आशीर्वाद देना है।” उन्होंने कांग्रेस की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कुरूद में केवल भ्रष्टाचार, नशाखोरी और अतिक्रमण को बढ़ावा दिया है और विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए।