11 Apr 2025, Fri 10:11:52 PM
Breaking

दुर्ग में पुलिस-आबकारी की बड़ी रेड: कांग्रेस नेता महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस से 500 पेटी अवैध शराब बरामद, चुनाव में इस्तेमाल की थी योजना

मीडिया 24 डेस्क

दुर्ग, 08 फ़रवरी 2025

दुर्ग पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस से 500 पेटी शराब जब्त की गई है। यह शराब नगरीय निकाय चुनाव में बांटने के लिए जमा की गई थी

 

सूत्रों के अनुसार, पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फुंडा में स्थित महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस में बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखे जाने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने देर रात छापेमारी कर शराब जब्त की। कार्रवाई के दौरान तीन थानों के प्रभारी और एडिशनल एसपी भी मौके पर मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक, यह एमपी निर्मित शराब आयशर माजदा गाड़ी में लोड करके पाटन लाई गई थी। पुलिस और आबकारी विभाग ने ड्राइवर आजम खान समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें ग्राम ओझर, जिला बड़वानी (एमपी) निवासी संतोष मानकर, कुम्हारी निवासी संदीप सोनी, आकाश अग्रवाल, हेमंत राय यादव और जजंगिरी निवासी तुलेश साहू शामिल हैं।

Share
पढ़ें   राज्य में हरित पटाखों का ही होगा विक्रय एवं उपयोग, दीवाली में 2 घंटे ही फोड़ सकेंगे पटाखे

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed