प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 08 फ़रवरी 2024
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर सबसे पहले प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी की जीत पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट कर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की तरह दिल्ली की जनता ने शराब से दौलत बनाने वाली आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया है। मोदी की गारंटी पर जनता ने एक बार फिर भरोसा जताया है।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तगड़ा कटाक्ष करते हुए केजरीवाल और भूपेश बघेल को “शराब से दौलत का सैलाब” खड़ा करने वालों को मिली सजा बताया है।
साव ने सोशल मीडिया में लिखा कि, दिल्ली की जनता ने “आप”दा से मुक्ति पाई। “मोदी की गारंटी” पर मुहर लगाई।
“छत्तीसगढ़” से लेकर “दिल्ली” तक शराब से दौलत का शैलाब खड़ा करने वालों को जनता जनार्दन ने शांति से साफ कर दिया।
जय जनता।