प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 फ़रवरी 2025
राजधानी के वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर में एक युवक ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है, जो पेशे से अकाउंटेंट था।
घटना के बाद तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, युवक ने परिवार को कोई जानकारी दिए बिना यह कदम उठाया। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।