10 Apr 2025, Thu 5:55:36 PM
Breaking

रायपुर नगर निगम चुनाव 2025: मतगणना के दिन यातायात पुलिस का खास पार्किंग प्लान जारी, भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन, जानें पूरी व्यवस्था

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 14 फरवरी 2025

रायपुर नगर निगम चुनाव 2025 की मतगणना के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस ने विशेष पार्किंग प्लान तैयार किया है।

यातायात पुलिस के अनुसार, 15 फरवरी 2025 को होने वाली मतगणना के दौरान विभिन्न वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।

 

पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार होगी:

1️⃣ मतगणना स्थल (शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज) के मुख्य द्वार से केवल आब्जर्वर, आरओ और एआरओ के वाहनों को प्रवेश मिलेगा।

2️⃣ मतगणना कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारी अपने वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज गेट के बाजू में स्थित मैदान में पार्क करेंगे और पैदल अंदर प्रवेश करेंगे।

3️⃣ प्रत्याशी एवं उनके गणना एजेंट अपने वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने निर्धारित पार्किंग में पार्क कर पैदल मतगणना स्थल में जाएंगे।

4️⃣ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क किए जाएंगे।

भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान

मतगणना के दौरान पुराना धमतरी रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा। कमल विहार तिराहा और भरेंगाभाठा चौक से भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस दौरान दिए गए यातायात निर्देशों का पालन करें ताकि मतगणना प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।

Share
पढ़ें   CG में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ : सात नक्सलियों के मारे जाने की खबर, बड़ी संख्या में नक्सली हुए घायल, सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली सफलता

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed