प्रमोद मिश्रा
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 19 फ़रवरी 2025
प्रयागराज जा रही एक बस आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया।
यह दुर्घटना गौरेला-अनूपपुर मार्ग पर खैरझिटी के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, तीर्थयात्री बिलासपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।