17 Mar 2025, Mon 4:02:14 AM
Breaking

प्रयागराज महाकुंभ के भव्य समापन पर सीएम विष्णुदेव साय ने योगी आदित्यनाथ को दी बधाई, छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए भूमि आवंटन पर जताया धन्यवाद

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 फ़रवरी 2025

प्रयागराज में भव्य महाकुंभ के समापन के बाद आज छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सफल आयोजन के लिए बधाई दी है. सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आज मैंने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से दूरभाष पर चर्चा कर प्रयागराज महाकुंभ के ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन के सफल समापन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी. यह भव्य और विराट आयोजन हमारी सनातन संस्कृति, आस्था और परंपराओं की अद्भुत झलक प्रस्तुत करता है.

 

 

साथ ही, मैंने छत्तीसगढ़ राज्य के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ मेला परिसर में साढ़े चार एकड़ भूमि आवंटित करने हेतु उनका हृदय से आभार व्यक्त किया. इस मंडप में छत्तीसगढ़ के 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने निःशुल्क आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ उठाया और संगम में स्नान का पुण्य प्राप्त किया.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधन एवं संत-समाज के सान्निध्य में संपन्न हुए इस भव्य आयोजन के लिए पुनः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उनकी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं एवं साधुवाद.

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का दिल्ली में जलवा: राज्य दिवस पर प्रगति मैदान में गौरा-गौरी से राउत नाचा तक, मुख्यमंत्री बोले- सशक्त भारत के निर्माण में निभा रहे अहम भूमिका

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed