प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 28 फरवरी 2025
छत्तीसगढ़ के विधानसभा में आज डिप्टी CM विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विधायकों के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे । आज प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना और कानून के साथ पंचायत विभाग से जुड़े प्रश्न विधानसभा में गूंजने वाले हैं । एक तरफ जहां विधायक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे सदन में उठाने वाले हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पंचायत विभाग से जुड़े मुद्दे को लेकर सदन गर्म हो सकता है ।
सदन में आज वित्त मंत्री ओ पी चौधरी आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2024-25 पटल पर रखने वाले हैं । विधायक अनुज शर्मा धरसीवा विधानसभा के ग्राम मढ़ी के गौरी गणेश कंपनी से जुड़े सवाल की तरफ उद्योग मंत्री का ध्यान आकर्षण करेंगे ।
बिलासपुर में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के महापौर और नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और कई मंत्री शामिल होंगे । मुंगेली नाका मैदान में आज महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित है ।
चैंपियंस ट्रॉफी में अहम मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम आपस में भिड़ने वाली है । यह मुकाबला काफी है क्योंकि जो टीम इस मुकाबले में विजयी होगा वह टीम सीधा सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी । ऐसे में आज का मैच काफी महत्वपूर्ण है । पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को मात दी थी ।