18 Mar 2025, Tue 5:52:22 AM
Breaking

रेलवे परीक्षा पेपर लीक कांड: CBI ने 26 अधिकारियों को दबोचा, 1.17 करोड़ कैश बरामद, परीक्षा रद्द

प्रमोद मिश्रा

नई दिल्ली, 05 मार्च 2025

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रेलवे की विभागीय परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में पूर्व मध्य रेलवे के विद्युत विभाग के एक वरिष्ठ मंडल अभियंता सहित 26 रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान इन आरोपियों के पास से 1.17 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

 

 

एजेंसी के अनुसार, मुगलसराय में मुख्य लोको पायलट के पदों पर पदोन्नति के लिए होने वाली परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक किए गए थे। यह परीक्षा मंगलवार को आयोजित की जानी थी, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है।

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि तीन-चार मार्च की मध्य रात्रि में मुगलसराय में तीन स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान 17 अभ्यर्थियों के पास से हाथ से लिखे प्रश्नपत्रों की छायाप्रतियां बरामद हुईं। ये सभी अभ्यर्थी वर्तमान में लोको पायलट के रूप में कार्यरत हैं और उन्होंने कथित रूप से प्रश्नपत्र के लिए पैसे चुकाए थे। छापेमारी के दौरान वे रंगे हाथों पकड़े गए।

प्रवक्ता ने कहा, “अब तक इस मामले में कुल 26 रेलवे अधिकारियों (17 अभ्यर्थियों सहित) को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में विद्युत विभाग के एक वरिष्ठ मंडल अभियंता (संचालन) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसे परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।”

उन्होंने बताया कि अभियंता ने स्वयं अंग्रेजी में प्रश्नपत्र तैयार किया था और उसे एक लोको पायलट को दिया था, जिसने इसे हिंदी में अनुवाद किया। इसके बाद यह प्रश्नपत्र एक अन्य अधिकारी को सौंपा गया, जिसने इसे कुछ अन्य रेलवे कर्मचारियों के माध्यम से अभ्यर्थियों तक पहुंचाया।

पढ़ें   Surya Grahan 2024: साल का पहला सूर्य ग्रहण आज; दिन में चार मिनट तक रहेगा अंधेरा,आसमान में क्या प्रयोग करने जा रहे वैज्ञानिक

प्रवक्ता के अनुसार, गिरफ्तार अधिकारियों में विद्युत विभाग का वरिष्ठ मंडल अभियंता (संचालन) भी शामिल है। छापेमारी में जब्त किए गए हस्तलिखित प्रश्नपत्रों और उनकी छायाप्रतियों का मिलान मूल प्रश्नपत्र से करने पर दोनों समान पाए गए।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed