18 Mar 2025, Tue 6:13:57 AM
Breaking

स्पीकर डॉक्टर रमन हुए नाराज़..समय पर जवाब न मिलने को लेकर अध्यक्ष रमन सिँह ने जताया खेद, संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप को दिये ये निर्देश

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 मार्च 2025

आपको बता दें कि प्रश्नकाल में पहला प्रश्न भारतमाला परियोजना में प्रभावितों को मुआवजा में गड़बड़ी से जुड़ा हुआ था। प्रश्नकर्ता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि अध्यक्ष के निर्देश के बावजूद मुझे प्रश्न का उत्तर अभी आधे घंटे पहले मिला, इसे इतना देर में पढ़ा भी नहीं जा सकता, जबकि पिछले हफ्ते का ही प्रश्न था, जिसे आज के लिए लेना तय किया गया है।

 

 

पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने भी इसे व्यवस्था का प्रश्न बताते हुए नेता प्रतिपक्ष का दिया साथ

जिसपर आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने की टिप्पणी. आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने कहा-

अत्यंत खेद जनक है. संसदीय कार्य मंत्री को निर्देशित करता हूँ कि सभी अधिकारियों को निर्देशित करें कि सर्वोच्च प्राथमिकता पर रख कर उत्तर मुहैया कराया जाए. अगले हफ़्ते के पहले प्रश्न के तौर पर इसे लिए जाएगा…

Share
पढ़ें   ट्रेनों के अनियमित परिचालन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र, ट्रेनों के निरस्त और विलंब से चलने के कारण प्रदेशवासियों को हो रही परेशानी का किया जिक्र

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed