प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 21 मार्च 2025
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज अंतिम है । बजट सत्र के अंतिम दिन आज कई पुरस्कारों की भी घोषणा होनी है, जिनमें उत्कृष्ट विधायक के साथ उत्कृष्ट प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार की भी घोषणा होगी । बजट सत्र के अंतिम दिन आज सवालों की बारिश होने वाली है । माना जा रहा है कि आज भी सत्र लंबे समय तक चल सकता है ।
सदन में CM विष्णुदेव साय, मंत्री केदार कश्यप और टंकराम वर्मा करेंगे सवालों का सामना
बजट सत्र के अंतिम दिन आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप और टंकराम वर्मा सवालों के जवाब देते नजर आएंगे। CM विष्णुदेव साय स्कूल शिक्षा, ऊर्जा और पर्यटन विभाग के सवालों का जवाब देंगे, तो वहीं मंत्री केदार कश्यप जलसंसाधन विभाग और वन विभाग के सवालों का जवाब देंगे और मंत्री टंकराम वर्मा राजस्व विभाग के साथ खेल विभाग के सवालों का जवाब देंगे । बजट सत्र का अंतिम दिन भी काफी गहमागहमी भरा रह सकता है ।
BJP की बड़ी बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की आज आवश्यक बैठक प्रदेश कार्यालय में होनी है । प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पार्टी की एक आवश्यक बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और भाजपा प्रदेश के प्रभारी नितिन नबीन समेत प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में शमा चार बजे बुलाई गई है।
बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, संभाग प्रभारी-सह प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सहप्रभारी, जिला अध्यक्ष, निवृत्तमान जिला अध्यक्ष, सभी मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक-सह संयोजक, सभी महापौर, नपा-नपं अध्यक्ष, निगम सभापति, जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे । पीएम के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों में अफसर, नेता सभी जुटे हुए हैं । इसके लिए आज 21 मार्च को राजधानी रायपुर के बीजेपी कार्यालय में बीजेपी की बड़ी बैठक हो रही है जिसमें प्रदेश भर के नेता मौजूद रहेंगे । पीएम के आने की तैयारियों पर महत्वपूर्ण रणनीति बनेगी । यह बैठक शाम 4 बजे से शुरू होगी ।