प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 24 मार्च 2025
छत्तीसगढ़ की धरती पर आज देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन हुआ । एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा पहुंचने के बाद राष्ट्रपति ने विधानसभा में वृक्षारोपण किया उसके बाद सदन को संबोधित भी किया ।
अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के लोगों की जानकार तारीफ की साथ ही विधानसभा के सदस्यों की भी तारीफ की । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘जय जोहार’ से की और छत्तीसगढ़ के महान व्यतित्व वाली मिनी माता, गुरु घासीदास और कबीर दास जी का भी जिक्र किया । उन्होंने छत्तीसगढ़ की पावन धरा की तारीफ करते कहा कि छत्तीसगढ़ मुझे बहुत अच्छा लगता है इसलिए मैं यहां लगभग 5 से 10 बार आ चुकी हूं । अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की बातों को लेकर कहा की जैसा आपने कहा कि संबलपुर हमें छत्तीसगढ़ लगता है वैसे ही रायपुर हमें उड़ीसा ही लगता है । अपने संबोधन का अंत राष्ट्रपति ने ‘जय छत्तीसगढ़’ कहकर की ।