29 Mar 2025, Sat 3:31:20 AM
Breaking

CG में मनाया गया बछिया का जन्मोत्सव : बछिया के पहले जन्मोत्सव कार्यक्रम में हुई सत्य नारायण भगवान की कथा…शाम में केक काटकर लोगों ने आतिशी तरीके से मनाया जन्मदिवस

• छत्तीसगढ़ में मनाया गया अद्भुत जन्मदिन
• ⁠मनाया गया बछिया का जन्मोत्सव
• ⁠पूरा परिवार नाचता, झूमता रहा

धमतरी, 25 मार्च 2025

आम तौर पर लोग अपने बच्चों का या अपने प्रिय बुजुर्गों का जन्मदिन मनाते हैं लेकिन धमतरी में एक ऐसा जन्मोत्सव मनाया गया जिसकी काफी चर्चा हो रही है । दरअसल, छत्तीसगढ़ में घर मे बच्चा पैदा होने के साल भर के अंदर छठी मनाने की संस्कृति है, ये एक तरह का जन्मोत्सव ही होता है यानी के बर्थडे । ठीक ऐसा ही बर्थडे एक बछिया का मनाया गया जिसका नाम राधिका है ।

 

https://www.instagram.com/share/reel/BALElSQsUR

23 मार्च को ये बछिया एक साल की हुई तो इसके पालको ने दिल खोल कर खर्च किया । जानकारी के मुताबिक सुबह सत्य नारायण भगवान की कथा करवाई गई फिर छत्तीसगढ़ी बाजा लगवा कर जश्न मनाया गया । शाम को रामायण मंडली ने गीत संगीत के साथ रामायण पाठ किया फिर राधिका के नाम का खास केक भी काटा गया । रात में पूरे मोहल्ले को भोजन करवाया गया जिसमें 300 लोगों ने रात्रि भोज भी किया । राधिका बछिया के जन्मदिन के मौके पर पालकों ने अपने मकान की शानदार सजावट भी करवाई थी।

सबसे अच्छी तस्वीर यह रही कि इस जन्मोत्सव में जो मेहमान आये उन्होंने भी राधिका के लिए अनोखे तोहफे लाए, कोई घुंघरू और कपडे लेकर आया तो किसी ने खास चारा उपहार दिया ।  इस अनोखे छठी में आये मेहमान भी बेहद उत्साहित दिखे और गौसेवा के इस तरीके की तारीफ करते रहे ।

गाय, बछिया के पालक बाबूलाल सिन्हा ने बताया कि उन्हें गौवंशो से बहुत ज्यादा लगाव है और गाय हमारी धार्मिक आस्था में भी पूजनीय है, इस कारण वो रोजाना घर के आसपास सभी गायों को चारा खिलाते हैं । ये गाय भी उन्हें बीमार हालात में मिली थी जिसे कुत्ते ने काट लिया था और उसका बचना मुश्किल हो गया था लेकिन बाबूलाल ने पूरा इलाज करवाया जिससे गाय स्वस्थ हो गई । बाद में इसी गाय ने एक बछिया जन्मी जिसका नाम राधिका रखा । अब राधिका एक साल की हो गई तो उसकी छठी मना रहे है, बाबूलाल और उनका परिवार राधिका को अपनी बेटी की तरह ही मानते हैं ।

पढ़ें   राजधानी में गिरी बिल्डिंग : सिनेमा हॉल की इमारत गिरने से लोग दबे, बचाव कार्य जारी

 

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed