प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 29 मार्च 2025
कलिंगा विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी संकाय एवं आईपीआर सेल द्वारा ‘सतत नवाचार प्रबंधन और विकास के लिए उभरती प्रौद्योगिकी’ विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन का उद्घाटन पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि अभनपुर के एसडीएम रवि सिंह, कुलपति डॉ. आर. श्रीधर, महानिदेशक डॉ. बायजू जॉन, आईपीआर सेल के निदेशक डॉ. आर. उदय कुमार और सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. ओ.पी. देवांगन मौजूद रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में डीकिन विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया के प्रो. समन ए. गोरजी, मारियानो मार्कोस स्टेट यूनिवर्सिटी, फिलीपींस के प्रो. एर्लिन एल. गोंजालेस, काम्फेंगफेट राजभट विश्वविद्यालय, थाईलैंड के प्रो. खम्फिचा सहित अन्य विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में 1200 से अधिक शोधार्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 319 शोध पत्रों का चयन हुआ और 300 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। ये शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं ‘टेलर एंड फ्रांसिस’ और अन्य स्कोपस जर्नल्स में प्रकाशित किए जाएंगे।
तकनीकी सत्रों में एनआईटी रायपुर के डॉ. प्रदीप सिंह, ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के डॉ. गोपाल कृष्ण राठौर, बीआईएचईआर, चेन्नई के डॉ. एस. प्रवीण कुमार, साईराम इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉ. पी. वेंकटेश सहित देश-विदेश के विशेषज्ञ शामिल हुए।
सम्मेलन के समापन अवसर पर अध्यक्ष डॉ. ओ.पी. देवांगन ने सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों और प्रायोजकों को धन्यवाद दिया और विश्वविद्यालय के नेतृत्व को विशेष सराहना दी। कलिंगा विश्वविद्यालय अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता को बनाए रखते हुए नवाचार और शोध को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।