3 Apr 2025, Thu 6:40:09 PM
Breaking

CG के सूरजपुर जिले के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत: परिजनों का सनसनीखेज आरोप – कहा, मारपीट कर की गई हत्या, पुलिस जांच में जुटी

सूरजपुर जिले के पुराना बाजार पारा मंडी रोड स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शराब की लत छुड़ाने गए थे, लौटी मौत की खबर

मृतक की पहचान विजय देवांगन (36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो तेजपुर पोड़ी का निवासी था। अत्यधिक शराब सेवन की आदत के चलते उसकी पत्नी ने 26 मार्च 2025 को उसे सूरजपुर के इस नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। हालांकि, बीती रात परिवार को अचानक फोन पर सूचना मिली कि विजय की तबीयत बिगड़ गई है। जब परिजन केंद्र पहुंचे, तो विजय की मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक के चाचा और ससुर ने केंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि विजय को बांधकर पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उनके अनुसार, मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे, जो मारपीट की ओर इशारा करते हैं।

 

पुलिस जांच जारी

कोतवाली थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मर्ग कायम कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

नशा मुक्ति केंद्रों पर उठे सवाल

इस घटना ने नशा मुक्ति केंद्रों की व्यवस्थाओं और उनकी निगरानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां परिजन केंद्र पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, वहीं पुलिस जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अब देखना होगा कि आगे क्या सच्चाई सामने आती है और क्या कार्रवाई होती है।

पढ़ें   CM TODAY SCHEDULE: CM विष्णुदेव साय आज बिलासपुर में चालीहो महोत्सव में होंगे शामिल, रायपुर में अहम बैठकों में लेंगे हिस्सा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम..

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed