4 Apr 2025, Fri 3:59:02 AM
Breaking

CG में बीच सड़क वसीम कुरैशी की गुंडागर्दी : ‘तेरी गर्दन उतारुँगा माद#%@$, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बीच सड़क वसीम कुरैशी ने दी संजय सिंह नामक व्यक्ति को सिर कलम करने की धमकी, लोग तमाशा देखते रहे, हिंदू संगठन ने SP से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की

अंबिकापुर, 31 मार्च 2025

अंबिकापुर में दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसे के बाद ट्रांसपोर्टर संजय सिंह की बेरहमी से पिटाई कर लहूलुहान करने वाले और सिर कलम करने की धमकी देने वाले, वसीम कुरैशी और उसके डॉक्टर भाई के खिलाफ हिंदू संगठन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर मॉब लिंचिंग की धारा जोड़ने की मांग की है। साथ ही अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर शहर में जुलूस निकालने की मांग हिंदू संगठन ने की है।

 

यही नहीं हिंदू संगठन ने कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया है। घटनास्थल पर पहुंचे प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह पर भी हिंदू संगठन में भारी नाराज़गी है। हिंदू संगठन का आरोप है कि पीड़ित की जान बचाने के बजाये कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक मौके पर पहुंच कर अपराधियों से हाथ मिला रहा था। घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी संवेदनशीलता दिखाने के बजाए मुस्कुरा रही थी। ऐसे में घटना की निंदा करने हुए हिंदू संगठन ने प्रधानआरक्षक क्षत्रपाल सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्यवाई कर कोतवाली से हटाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है। साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को हिंदू संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में अपराधी वसीम कुरैशी और उसके डॉक्टर भाई व प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह के खिलाफ कड़ी कार्यवाई नही ही हुई तो हिन्दू संगठन पुलिस विभाग के खिलाफ कड़ा विरोध करने को मजबूर होगा।

Share
पढ़ें   CG नगरीय निकाय चुनाव: नगरीय निकाय चुनाव आरक्षण प्रक्रिया पूरी, जानिए किस क्षेत्र में कौन करेगा दावेदारी, देखें पूरी सूची

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed