4 Apr 2025, Fri 6:25:30 PM
Breaking

कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल के पोस्ट पर BJP ने ली चुटकी : राहुल गांधी के साथ फोटो की बनाई Ghibli-Style, तो BJP ने पोस्ट कर लिखा – ‘ये तो #Ghibli ने वास्तविक छवि सामने ला दी!’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 31 मार्च 2025

अब तक तो आपने इसके बारे में सुन ही लिया होगा कि सोशल मीडिया पर Studio Ghibli इस वक्त जबरदस्त ट्रेंड में बना हुआ है । दरअसल, इस ट्रेंड में लोग अलग-अलग फोटोज को Ghibli स्टाइल में बनाकर शेयर कर रहे हैं । इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने भी अपने ‘सोशल मीडिया अकाउंट X’ पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें ghibil का उपयोग कर एक फोटो बनाई है है जिसमें उनके साथ राहुल गांधी हैं ।

 

https://x.com/subodhharitwal/status/1906372325336825981?t=1YPsFtBpowWddJH-HFlVJQ&s=19

इस तस्वीर पर बीजेपी ने चुटकी लेते लिखा है कि ये तो #ghibil ने वास्तविक छवि सामने का दी!

https://x.com/BJP4CGState/status/1906625890106404938?t=3dVE54_prc4EBh5PnhslgA&s=08

Share
पढ़ें   लाठीचार्ज पर राजनीति : नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने दुर्ग जिले में हुए लाठीचार्ज की निंदा की, नारायण चंदेल - 'अपने खिलाफ उठ रहे आवाज को सहन नहीं कर पा रही है प्रदेश सरकार'

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed