15 May 2025, Thu 4:28:16 PM
Breaking

CM विष्णु देव साय से एसईसीएल के नए सीएमडी हरीश दुहन की शिष्टाचार भेंट: CSR के तहत खनन क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों की दी जानकारी, मुख्यमंत्री ने प्रयासों की सराहना करते हुए दिया हरसंभव सहयोग का आश्वासन

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 8 अप्रैल 2025

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के नव नियुक्त अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हरीश दुहन ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने दुहन को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी।

 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को दुहन ने एसईसीएल द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत राज्य के खनन प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के औद्योगिक और सामाजिक विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय ने 'निक्षय निरामय छत्तीसगढ़' 100 दिवसीय जांच व उपचार अभियान के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट और प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, टीबी जांच के लिए ए.आई. तकनीक और ट्रूनाट मशीन से होगा उपचार

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed