प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 15 अप्रैल 2025
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट की अहम बैठक 17 अप्रैल को मंत्रालय में आयोजित होगी। बैठक दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगी। नये वित्तीय वर्ष 2025-26 की यह पहली कैबिनेट बैठक होगी, जिसे लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में खासा उत्साह है।
माना जा रहा है कि इस बैठक में जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। सरकार की प्राथमिकताओं, बजट प्रावधानों और विकास योजनाओं को अमल में लाने को लेकर बड़े फैसले होने की उम्मीद जताई जा रही है।