25 Apr 2025, Fri 3:35:40 PM
Breaking

कोरबा में 79.42 लाख के गबन से मचा हड़कंप: एक्सिस बैंक पर लगा नगर निगम की रकम हड़पने का आरोप, FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 15 अप्रैल 2025

कोरबा नगर निगम के खाते से 79.42 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। यह राशि जनवरी 2023 से जनवरी 2024 के बीच एक्सिस बैंक की टीपी नगर शाखा में जमा नहीं हुई, जबकि रोजाना की नकदी संग्रहण की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी (सीएमएस) के पास थी।

 

निगम के सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार सिकदार ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बैंक के तत्कालीन प्रबंधन ने इस राशि का गबन किया है।

निगम की ओर से गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की है कि संबंधित अवधि में बड़ी राशि बैंक में जमा ही नहीं की गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बैंक प्रबंधन और निगम के संबंधित कर्मचारियों को पूछताछ के लिए तलब किया है।

थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला कोरबा नगर निगम की वित्तीय पारदर्शिता और बैंकिंग प्रणाली की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Share
पढ़ें   रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 : दो सेमीफाइनल के साथ फाइनल मैच की मेजबानी करेगा रायपुर, 8 टीमों के बीच होगा मुकाबला, सचिन और वीरू को भी रायपुर में खेलते देख सकते हैं दर्शक

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed