डेस्क
छुरा (गरियाबंद), 22 अप्रैल 2025 गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोठीगांव में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक दादा ने अपने चार साल के पोते को बचाने के लिए जंगली तेंदुए से लोहा ले लिया।
जानकारी के अनुसार, दर्शन नेताम का बेटा प्रदीप नेताम (4 वर्ष) शाम करीब 7 बजे अपने घर के आंगन में खेल रहा था, तभी अचानक एक तेंदुआ झाड़ियों से निकलकर उस पर झपटा और जबड़े में दबाकर जंगल की ओर भागने लगा। उस वक्त घर पर केवल बच्चा और उसके दादा मौजूद थे।
बच्चे की चीख सुनकर दादा बिना देर किए तेंदुए के पीछे दौड़े और जंगल की ओर भागते तेंदुए से जा भिड़े। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना पोते को तेंदुए के जबड़े से छुड़ाया। इस दौरान बच्चे के गले में चोट आई है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा में चल रहा है।
दादा की इस बहादुरी से गांव में उनकी जमकर सराहना हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर दादा ने हिम्मत न दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वन विभाग ने भी घटना की पुष्टि की है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
इस साहसी दादा की बहादुरी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।