9 May 2025, Fri 9:20:49 AM
Breaking

पहलगाम आतंकी हमला : रायपुर के कारोबारी की भी हत्या…अपने परिवार संग घूमने गए थे कश्मीर…इलाज के दौरान हुई मौत

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 अप्रैल 2025

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी की भी मौत हो गई है । रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी गोली लगने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

 

कारोबारी दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ मिनी स्विट्जरलैंड गर्मी की छुट्टियां मनाने गए थे। उनके रायपुर स्थित निवास में कोई नहीं है। परिजन जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर के बाहर रिश्तेदार जुट रहे हैं। पुलिस भी तैनात है।

CM ने किया गहरा शोक व्यक्त

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के दुःखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है। आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है, और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Share
पढ़ें   देश के ‘रतन’ को जब रायपुर के युवा उद्योगपति ने अलग अंदाज़ में दी श्रद्धांजलि..अपने कर्मियों को टाटा से प्रेरणा लेकर ईमानदारी से काम करने का दिया पीयूष ने संदेश

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed