5 Apr 2025, Sat 8:43:17 PM
Breaking

पुलिसकर्मी अब और भी हुए सख्त, अगर घर के बाहर घूमते हुए पकड़े गए तो होगी कड़ी कार्यवाही, तहसीलदार ने किया लोगों से घर मे रहने की अपील

अनिल वाधवा

तिल्दा नेवरा 17 अप्रैल

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी

आज लॉक डाउन के पहले दिन प्रशानिक अमला बहुत ही सख्त नजर आया नगर की चारों सीमाओं पर पुलिस अधिकारियों ने बाहर से आने जाने वालों से पूछताछ के बाद नगर के अन्दर प्रवेश करने दिया ।
दीनदयाल चौक पर एक घुमन्तु नवयुवक से पूछताछ की तो वह गोलमोल बातें करने लगा तब पुलिस के जवानों ने दण्ड बैठक कराते हुए 10 मिनट बाद छोड़ दिया । दिन भर तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा और थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी दी गयी। और सख्ती से हिदायत दिया गया की खाली समय में घर में ही रहें फ़ालतू ना घूमे अन्यथा सख्त कार्यवाही की जावेगी नगर के थाना प्रभारी ने बताया कि थाने के पुलिस बल को नगर के चारों तरफ तैनात किया गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं थाना प्रभारी शरद चन्द्रा उपनिरीक्षक आर सेठिया , शंकरलाल वर्मा, राज भूषण सिंह, भुनेश्वर साहू, जितेन्द्र, साहू ,भोई ,के अलावा अन्य सभी पुलिस जवान भी 24 घंटे अपनी इस विषम स्थिति में बखूबी निभा रहे हैं।

 

Share
पढ़ें   CM जन्मदिन विशेष : बिलाईगढ़ विधानसभा के क्षेत्रवासी ऑनलाइन दर्ज करा पाएंगे अपनी शिकायत, विधायक चंद्रदेव राय के विधानसभा में घर बैठे मिलेगा लोगों को समस्या का समाधान, CM भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन पर लांच किया पोर्टल

 

 

 

 

 

You Missed