9 Apr 2025, Wed 12:44:41 PM
Breaking

कोरोना वायरस को लेकर धार्मिक विरोधाभास वाली खबर फैलाने वालों के ऊपर होगी कार्यवाही, अपने व्हाट्सऐप ग्रुप पर रखें विशेष ध्यान

फारूक मेमन

गरियाबंद 19 अप्रैल


गरियाबंद …। CORONA VIRUS को लेकर लोग अब कुछ लोग धीरे-धीरे इसे सांप्रदायिक रंग देने के उद्देश्य से विभिन्न व्हाट्सएप में  धार्मिक व्यमनस्ता फैलाने झुठे समाचार दे रहे हैं इसे दृष्टिगत रखते हुए मैनपुर के हनीफ भाई ने एक आवेदन मैनपुर थाना में दिया है। जिस पर मैनपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 (क)505- (2) 188 अपदा प्रबंधन की धारा 54 दर्ज करते हुए कड़ाई से विवेचना प्रारंभ कर दी है साथी ऐसे धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व्हाट्सएप मैसेज करता की सघनता से खोजबीन प्रारंभ कर दी है।

 

मैनपुर के मोहम्मद हनीफ ने अपने आवेदन में कहा है हुए कहा है कि बीते दिनों जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 के नाम से जारी व्हाट्सएप में एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि मुस्लिम समुदाय के लोग 500-500 के नोट बांट रहे हैं इससे वायरस फैलने की खतरा बना है उक्त नोट कोई ना ले और लोग घरों में रहे इस तरह का मैसेज को डालकर लोगों के बीच में मुस्लिम समाज के प्रति भय फैलाने की कोशिश की जा रही है जिससे कि चिन्हाकित व्यक्ति को फायदा हो और इस तरह के षड्यंत्र कर आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण व सामुदायिक जो मेलजोल बना हुआ है उसे बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है उक्त व्यक्ति पर तत्काल कार्यवाही किया जाए क्योंकि इस तरह के षड्यंत्र से मुस्लिम समाज दुखी और कारवाही चाहती है क्योंकि अब तक इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में कभी नहीं हुई और कोरोना वायरस के आड़ लेकर कुछ लोग जानबूझकर के ऐसी हरकतें कर रहे हैं इनके ऊपर तत्काल कार्यवाही करें और इस तरह की अफवाहों और बातों पर विराम लगाने के लिए जब तक ठोस कार्यवाही नहीं होगी तब तक ऐसे अपनी हरकतो से बाज नहीं आयेंगे इसलिए उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्यवाही की मांग की है जिसके आधार पर मैनपुर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध में अपराध दर्ज करते हुए उक्त व्यक्ति की खोज खबर सघँता सेक्ष प्रारंभ हो गई हैमैनपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 (क)505- (2) 188 अपदा प्रबंधन की धारा 54 दर्ज करते हुए कड़ाई से विवेचना प्रारंभ कर दी है साथी ऐसे धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व्हाट्सएप मैसेज करता की सघनता से खोजबीन प्रारंभ कर दी है।

पढ़ें   CG में कवर्धा के चिल्फी चेकपोस्ट पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: टमाटर के कैरेट में छिपाकर लाई जा रही 400 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

 

इस पर अतरिक्त अधीक्षक सुखनन्दन सिह राठौर करने पर उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा सख्त कार्यवाही किया जा रहा है और मैनपुर थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द ऐसे लोगों को गिरफ्तारी की कार्रवाई करें जिससे कि भविष्य में इस तरह की बातें सामने ना आये उन्होंने समस्त व्हाट्सएप के ग्रुप एडमिन को आगाह किया है कि ऐसे व्यक्ति जो मेसेज के सहारे संप्रदायिक रगँ देना चाहते हैं उन्हें तत्काल अपने ग्रुप से बाहर करें अन्यथा नियमानुसार एडमिन पर भी कार्यवाही होगी विभिन्न वाट्सएप ग्रुपो पर सायबर सेल लगातार निगाहें रखी हुई है कार्यवाही मे देरी नहीं होगी।

Share

 

 

 

 

 

You Missed