10 Apr 2025, Thu 7:04:21 PM
Breaking

CM संबोधन LIVE : CM भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश, कोरोना वॉरियर्स को किया सलाम, बोले कल से मिलेगी कई क्षेत्रों में छूट

प्रमोद मिश्रा

20 अप्रैल 2020

CM भूपेश बघेल  कोरोना संक्रमण से बचाव एवं लाकडाउन के संबंध में राज्य की जनता के नाम महत्वपूर्ण संदेश दिया।

 

सीएम भूपेश ने कहा कि जनता का धन्यवाद जिन्होंने पूरी शिद्दत से साथ दिया है ।

जिलों में लॉक डाउन में मिलने वाली छूट पर CM बोले कि छूट काल से कई क्षेत्रों में मिलनी  है ।आपको बता दे कि  प्रदेश में कोरबा जिले को रेड जोन में रखा गया है तो वही बिलासपुर रायपुर दुर्ग और राजनांदगाँव ऑरेंज जोन में है बाकी ज़िलों को ग्रीन जोन में रखा गया है । ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले ज़िलों में बड़ी छूट मिल सकती है ।

क्या कुछ कहा CM ने सुनिये

Share
पढ़ें   जरूरी खबर : छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने 25 लाख रूपये, व्यवसाय के लिए दो लाख रूपए मिलेगा ऋण, पढ़ें कब तक मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ले पाएंगे ऋण

 

 

 

 

 

You Missed