जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह द्वारा सुबह जिले में चल रहे मनरेगा अंतर्गत विकास कार्यो का औचक निरीक्षण किया गया, उन्होंने गरियाबंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरगांव, नागाबुड़ा, कोसमबुड़ा, हाथबाय में गौठान निर्माण , डबरी-तालाब निर्माण एवं गहरीकरण, भूमि सुधार, पशुशेड निर्माण और प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कार्य करते समय कम से कम 1 से 2 मीटर की दूरी बनाये रखने, औजारों को किसी और को न छुने देना, काम के पश्चात साबुन से कम से कम 20 सेकंड हाथ धोना और सेनेटाईजर की उपयोग करने की समझाईश दी। सीईओ लंगेह ने मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी बोधेश्वर साहू को जलप्रबंधन से संबंधित कार्य प्राथमिकता से प्रारंभ कराने एवं कार्य स्थल पर सेनेटाईजर एवं मास्क प्रबंध करने के निर्देश दिये साथ ही मजदूरो की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये, इस दौरान परियोजना अधिकारी डाॅ. सुधीर पंचभाई मौजूद थे।
जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह ने मनरेगा अंतर्गत विकास कार्यो का औचक निरीक्षण किया,मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की समझाईश दी
कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद, 22 अप्रैल 2020