स्थानीय प्रशासन ने मास्क नही पहनने वाले 58 लोगों के ऊपर लगाया जुर्माना,मास्क लगाकर बाहर निकलने का दिया हिदायत

Uncategorized

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट 

गरियाबन्द

अगर आप लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर बिना मास्क के निकल रहे हैं, तो हो जाइए सावधान। कहीं ऐसा न हो कि यह आपको महंगा पड़ जाए। और जुर्माना भरना पड़े। गरियाबन्द जिला के अंतिम छोर देवभोग में आज स्थानीय प्रशासन ने शिकंजा कश दिया और 58 लोगो को मास्क ना लगाना महंगा पड़ गया। इन लोगों पर सीईओ , पुलिस और राजस्व की संयुक्त कार्यवाही में जुर्माना लगाकर कार्यवाही की गई। उक्त लोगों पर मास्क न लगाकर बाहर घूमने के नाम पर यह चलानी कार्यवाही की गई हैं। एवं आगे ऐसा गलती न करने की हिदायत देकर सभी को छोड़ा गया। मास्क ना लगाए लोगों पर 100 रुपए की जुर्माना प्रशासन के द्वारा वसूला गया। यह जुर्माना राशि स्थानीय निकाय जनपद के में जमा की जाएगी।देवभोग पुलिस ने तहसील कार्यालय के समक्ष बिना मास्क लगाए लोगों पर नजर रखा गया जिसमें कुल 58 लोगों ने लॉक डाउन के नियमों उलंघन करना पाया गया इन लोगो के खिलाफ सीईओ जनपद पंचायत देवभोग ने जुर्माना लगाया गया। उक्त लोगों द्वारा बाहर आने एवं मास्क न लगाने का कारण बताने में असमर्थ पाया गया। और प्रशासन की कार्यवाही से लोगो के बीच चर्चा का विषय बना रहा, इस कार्यवाही में सीईओ एम एल मंडावी, तहसीलदार कुर्रे, थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम, लेखापाल जे एल बघेल मौजूद रहे

 

 

 

Share
पढ़ें   कैबनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने प्रदान की कोरोना पीड़ित परिवारों को सहायता राशि, डॉ शिवकुमार डहरिया बोले : "सर्वहारा वर्ग की खुशहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध"