4 Apr 2025, Fri 4:30:45 PM
Breaking

बडी खबर: गरियाबंद उपजेल में बंद मजरकट्टा निवासी बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट 
गरियाबंद

संदिग्ध परिस्थितियों में एक बंदी दशरथ साहू की रात के करीब 2 से 3 बजे के दरमियान मौत हो गई । पत्नी को शिकायत पर दारू पीकर पत्नी से मारपीट करने के आरोप में गरियाबंद पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया था जँहा से 29 तारीख को उपजेल गरियाबंद दाखिल किया था कल रात 2 से 3 बजे के दरमियान अचानक उसकी तबियत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया जँहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा है इस बारे में उपजेल अधीक्षक से बात करने पर उन्होंने व्यस्त हूँ कहकर बाद में बात करने की बात कही ।

Share
पढ़ें   हे राम! : बेटे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, तो कसडोल थाने के दो पुलिस कर्मियों ने मांगी बीमा का राशि दिलाने एक लाख रुपए?, बाप ने पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार

 

 

 

 

 

 

You Missed