5 Apr 2025, Sat 10:58:36 PM
Breaking

बैंक के बाहर लगा भीड़, पैसा लेने अपनी नंबर लगाने हितग्राही ने लाइन में रखा चप्पल ।

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट 

गरियाबन्द 1मई 2020

गरियाबन्द जिला के देवभोग में एक अनोखा नजर सामने आया जहा लोग छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में अपने पैसा लेने के लिए सुबह सुबह से लाइन लगाने नजर आए लेकिन ऐसा लाइन ओर नही देखे होंगे , जो लोग पैसा लेने के लिए लाइन में खड़ा रहने के लिए इंतजार करते तो आपने देखा होगा लेकिन ये हितग्राहियो के द्वारा अपनी लाइन के लिए अपनी पारी का इंतजार अपनी चप्पल को लाइन में रख दिया और जैसे ही एक चप्पल सामने बढ़ेगा तो एक चप्पल ओर सामने बढ़ाने के लिए एक आदमी सामने आ जायेगा
कोरोना वाइरस ( कोविड -19 ) के चलते लोग अपनी बारी का इंतजार अपनी चप्पल को रख के दूर से देखते रहते है और पैसा निकालने अपनी पारी का इंतजार करते नज़र आयेजारी करते है टोकन: ग्रामीण बैंक भीड़ को देखते हुए प्रतिदिन पैसा निकालने वाले हितग्राहियो के लिए टोकन जारी करते है प्रति घण्टा 20 टोकन जारी होता है एक दिन में लगभग 100 से 150 टोकन जारी किया जाता है जिससे हितग्राहियो को आसानी से पैसा दिया जा सके , उसके साथ साथ जितने हितग्राहियो द्वारा पैसा जमा करना होता है पैसा जमा करने के लिए उसी बीच हितग्राहियो द्वारा जमा किया जाता है

 

Share
पढ़ें   मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में छाया रहा छत्तीसगढ़ : रायपुर एयरपोर्ट बनेगा कार्गो हब, कोदो, कुटकी का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करेगी केंद्र सरकार, GST क्षतिपूर्ति के साथ कई मुद्दों को CM ने उठाया

 

 

 

 

 

You Missed