29 May 2025, Thu
Breaking

IPS अफसरों का तबादला : आधे दर्जन आईपीएस अफसरों का तबादला, दीपांशु काबरा को मिली राजधानी में जिम्मेदारी..

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 दिसंबर 2020

छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश जारी हुआ है जिसमें बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा को अपर परिवहन आयुक्त रायपुर की जिम्मेदारी मिली है ।

बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाये गये हैं।
वहीं सरगुजा के आईजी रतनलाल डांगी अब बिलासपुर के नये आईजी होंगे।
टीआर पैकरा को अपर परिवहन आयुक्ति से पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है।
आरपी राय को डीआईजी सरगुजा से प्रभारी आईजी सरगुजा बनाया गया है। वहीं संजीव शुक्ला कांकेर के डीआईजी से उप संचालक चंद्रखुरी अकादमी बनाये गये हैं।
वहीं डेप्यूटेशन पर आये विनित खन्ना पीएचक्यू से डीआईजी कांकेर बनाये गये हैं।

देखें लिस्ट

Share
पढ़ें   बर्खास्त IAS जेल दाखिल : बर्खास्त IAS बाबूलाल अग्रवाल भेजे गए जेल, बिलासपुर HC में लगाई जमानत याचिका वापस ली

 

 

 

 

 

You Missed