23 Apr 2025, Wed 10:43:27 AM
Breaking

जनपद अधिकारी कर्मचारी संघ ने दिया रोजगार सहायक व सचिवों के अनिश्चित कालीन हड़ताल का समर्थन,मांग को जायज बताया

मुकेश सेन

पाटन–प्रदेश पंचायत सचिव संघ व ग्राम रोज़गार सहायक संघ के बैनर तले संयुक्त अनिश्चित कालीन हड़ताल का समर्थन आज जनपद अधिकारी कर्मचारी संघ पाटन ने धरना स्थल पर पहुंच कर नैतिक समर्थन किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जनपद पंचायत अधिकारी कर्मचारी संघ पाटन के नंदलाल साहू जी ने सचिव व रोजगार सहायकों की मांग को जायज बताया।शासन को अविलंब इनकी मांग पूरी करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि सचिव व रोजगार सहायक पंचायत राज की रीढ़ है।सचिव व रोजगार सहायक सभी प्रकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर आम लोगो तक पहुंचाते है।
एडिशनल सीईओ ध्रुव कुमार सिन्हा जी ने सचिव व रोजगार सहायकों की जायज मांग को सरकार तुरंत पूरी कर जिससे विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुंच सके।सरकार की महत्वपूर्ण सभी योजनाओं में सचिव व रोजगार सहायक प्रथम कड़ी है।
मनरेगा अशिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध ताम्रकर ने सचिव व रोजगार सहायक की मांग को जायज बताते हुवे समर्थन किया सचिव व रोजगार सहायक पंचायतों में सरकार की सभी योजना को सफल बनाते है इनकी मांग को सरकार को तुरंत मान लेनी चाहिए।इनके हड़ताल से पंचायतों में ताला लगा हुवा है व अधिकारी कर्मचारियों को कोई भी जानकारी नही मिल पा रही है।
समर्थन देने वालों में प्रमुख रूप से नंदलाल साहू,ध्रुव कुमार सिन्हा,अनिरुद्ध ताम्रकर,एडीओ राजू वर्मा,तकनीकी सहायक प्रदीप सोनवानी , गोपी सोनी, आभा शर्मा, लीना देवांगन, सरोज बांधे, रेणुका बघेल, जयंती, विकास, शिव साहू देवेन्द्र वर्मा,रूपा शांडिल्य सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर समर्थन व्यक्त किये।

 

Share
पढ़ें   CG में पुलिसकर्मी निलंबित : कारोबारी के घर बिना अनुमति छापा मारने गया था कांस्टेबल, जांच में सही पाए जाने पर SP ने किया निलंबित

 

 

 

 

 

You Missed