राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान.. लोगों को जागरूक करने हेलमेट लगाकर संसदीय सचिव ने चलाया बाइक

Latest बलरामपुर

 

घनश्याम सोनी

 

 

 

 

32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कुसमी में आज यातायात पुलिस बलरामपुर द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने भी हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चला लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया..
इसके साथ ही आम नागरिकों की उपस्थिति में हेल्मेट बितरण, बाइक रैली, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया यातायात पुलिस शिविर में वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई..यातायात पुलिस बलरामपुर द्वारा वाहन चालकों को लाउड स्पीकर के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी दी गई तथा आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट धारण कर वाहन चलाने, वाहनों में ओव्हर लोडिंग नही करने, तेजगति वाहन नही चलाने, नशे की हालत में वाहन नही चलाने आदि यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी जाकर समझाईश दी गई व यातायात जागरूकता पाम्प्लेट्स वितरण किया गया..शिविर में यातायात पुलिस बलरामपुर उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   Video : मांगों को लेकर नारेबाज़ी कर रहीं थीं छात्राएं…DME दफ्तर का किया घेराव…स्वास्थ्य मंत्री ने जब की स्पॉट में Video कॉल में बात, तो खिल उठे छात्राओं के चेहरे