29 May 2025, Thu 1:34:13 PM
Breaking

मास्क न लगाना पड़ा 6 अधिकारियों को भारी, देना पड़ा 100-100 रुपये का जुर्माना

आनंद वाकड़े

बलौदाबाजार 5 मार्च 2021

 

बलौदाबाजार जिला कलेक्टर की बैठक में मास्क नहीं लगाकर पहुंचे 6 अधिकारियों को कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाई। मास्क नहीं लगाकर सार्वजनिक बैठक में शामिल होने और कानून का उल्लंघन करने पर उनसे 100-100 रुपये का जुर्माना भी लिया गया। आगामी सभी बैठको में मास्क लगाकर बैठने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए है।

वीओ – दरअसल कलेक्टर सुनील कुमार जैन आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। गोठान के काम-काज की समीक्षा शुरू करने के पहले उनकी नज़र मास्क नहीं पहनने वाले अफसरों पर पड़ी। जिसमे से अफसर बिना मास्क पहने पाये गये। कलेक्टर ने उन्हें खूब फटकार लगाई और कोविड प्रोटोकॉल का हर समय पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नायब तहसीलदार को बैठक में बुलाकर मास्क धारण नहीं करने वाले अधिकारियों से 100-100 रुपये का जुर्माना के रूप में चालान कटवाया। उन्होंने सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को हमेशा मास्क लगाने और दो ग़ज़ की दूरी का पालन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दिकी और अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता भी उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   144 साल बाद हो रहे महाकुंभ का पुण्य लाभ लेंगे छत्तीसगढ़ के कैदी, सरकार करवाएगी जेलों में गंगा जल स्नान

 

 

 

 

 

You Missed