23 Apr 2025, Wed 2:41:11 PM
Breaking

बठेना मौत मामला BREAKING : परिजनों से मुलाक़ात करने पहुंचे CM भूपेश बघेल, अधिकारियों से ले रहे हैं जानकारी

मुकेश सेन

पाटन 11 मार्च 2021

 

 

बठेना मौत मामला अब और भी गहराते जा रहा है, 5 लोगों को मौत के पश्चात बीजेपी विधायक दल ने बठेना पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और 1 लाख रुपये की सहयोग राशि भी प्रदान किया था। आपको बता दे बठेना 5 लोगों के एक साथ मौत का मामला है, जिसमें तीन लोगों को जला हुआ और फांसी के फंदे पर दो लोग पिता और पुत्र की लटकती हुई लाश मिली थी।

जिसके बाद लगातार विधानसभा में इसके सवाल विपक्ष द्वारा उठाते भी रहे , और सत्ता पक्ष पर भी निशाना साधते नज़र आ रहे थे आखिर प्रदेश में इतनी बड़ी घटना हो रही है और वो भी CM के क्षेत्र में और मुख्यमंत्री उनके हाल चाल तक जानने नहीं पहुंचे हैं।

आखिरकार आज CM भूपेश बघेल बठेना पहुंचे हुए हैं, उनके परिजनों से मुलाक़ात कर अधिकारियों से जानकारियां ले रहे हैं, अब देखने वाली बात तो ये होगी की Cm के पहुंचने के बाद क्या उनके परिजनों को न्याय मिल पाता है या नहीं।

Share
पढ़ें   दीपावली पर दूध और मिठाई में मिलावट की रोकथाम के लिए सख्त कदम : महासमुंद में वामा डेयरी फैक्ट्री पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की छापेमारी, पनीर और पेड़ा के सैंपल जांच के लिए भेजे

 

 

 

 

 

You Missed