मास्क नहीं तो होगी कार्रवाई : राजधानी में तेज हुई मास्क न पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई, कलेक्टर के आदेश का दिखने लगा असर

Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 15 मार्च 2021

राजधानी में अब अगर आप बिना मास्क पहने पाए जाते है तो आपके ऊपर चालानी कार्रवाई निश्चित है । दरअसल छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन के आदेशानुसार जिला पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर रायपुर कलेक्टर डॉक्टर एस. भारती दासन के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में कोविड 19 के संक्रमण से जन-जन के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन व्यवहारिक रूप से करवाये जाने जन – जन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से राजधानी शहर नगर पालिक निगम क्षेत्र में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निवेश विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों एवं महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं, स्वच्छता दीदियों के निरन्तर सक्रिय सकारात्मक सहयोग से सभी 10 जोनों में जोन स्तर पर प्रमुख चौक – चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस थानों के मार्गो पर बिना मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही आज भी निरन्तरता से अभियानपूर्वक जारी रही ।

 

 

 

अभियान के अंतर्गत नगर निगम जोन 1 की टीम ने जोन के तहत विभिन्न मुख्य सार्वजनिक स्थानों में अभियान चलाया, तो उस दौरान आज दिन भर में 55 नागरिक बिना मास्क मिले। इन सम्बंधित 55 लोगों से जोन 2 की टीम ने कुल 5500 रूपये का जुर्माना स्थल पर उन्हें भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देकर वसूल किया, जबकि नगर निगम जोन 3 की टीम ने जोन कमिश्नर के नेतृत्व में जोन के तहत विभिन्न चौक – चौराहों में जाँच के दौरान आज बिना मास्क मिले सम्बंधित 98 लोगों से 11000 रूपये जुर्माना भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देकर वसूला | इसी प्रकार नगर निगम जोन 6 की टीम ने दिन भर आज संतोषी नगर ब्रिज के पास अभियान जोन कमिश्नर के नेतृत्व में चलाया, जिसमें बिना मास्क पहने मिले 155 नागरिकों से 12120 रूपये का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिये स्पष्ट कड़ी चेतावनी देकर स्थल पर वसूला | यह प्रशासनिक अभियान राज्य शासन एवं रायपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार एवं रायपुर जिला पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों में जोन स्तर पर कोविड 19 के संक्रमण से जन- जन के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु राजधानी रायपुर शहर के सभी विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों व मार्गो में निरंतर जारी रहेगा एवं मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही उन्हें भविष्य के लिये जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी चेतावनी देने के साथ जनस्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता लाने के लोकहितैषी अभियान के तौर पर स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से निरंतरता से प्रतिदिन जारी रहेगा।

Share
पढ़ें   सीसीपीएल किसी भी मायने में आईपीएल से कम नहीं - डिप्टी CM अरुण साव