यहां अबतक नहीं खुला है कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, पता चलते ही BJP कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने वैक्सीनेशन को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Latest

गिरीश बिट्टू शर्मा
गंडई पंडरिया खैरागढ़

नगर पंचायत के गंडई में 18 प्लस आयु वर्ग के टीके को लेकर शुक्रवार देर रात तक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी । शनिवार को भी गंडई सेंटर में टिका लगाने को लेकर अधिकारी उहापोह की स्थिति में रहे । जैसे ही खबर लगी कि छुईखदान ब्लाक के गंडई में टीकाकरण का सेन्टर नही है तब तत्काल इसके खिलाफ भाजपा की गंडई इकाई ने मोर्चा खोल दिया । भाजपा नेताओं ने तत्काल में ज्ञापन सौपकर धरना दिया तब कहीं जाकर गंडई में टिकाकरण शुरू हुआ । इससे पहले नेताओ द्वारा अधिकारियो से अग्रह किया गया। लेकिन संतुष्टि पूर्वक जवाब नही मिलने अब भारतीय जनता पार्टी गंडई के पदाधिकारियों को युवाओं के टीका हेतु सड़क पर बैठ कर मांग करने पड़ा।

 

 

 

एसडीएम गंडई-छुईखदान के नाम से गंडई की भाजपा इकाई ने ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन में लिखा था कि 18 से 44 आयुवर्ग के लोगो का 5 मई से टिकाकरण किया जा रहा है । गंडई की आबादी 20 हजार होने के बावजूद सामान्य वर्ग को टिका की अनुमति नही दिया गया है । यह गंडई परिक्षेत्र के लिए दुर्भाग्यजनक है । टिकाकरण तत्काल शुरू किया जाए । भाजपा द्वारा ज्ञापन एसडीएम गंडई-छुईखदान के नाम से आरक्षी केंद्र गंडई में थाना प्रभारी को सौंपा गया ।
किसान मोर्चा जिला महामंत्री खम्हन ताम्रकार ने गंडई को वैक्सीनेशन सेंटर नहीं बनाए जाने पर कलेक्टर राजनांदगांव से बात करके आग्रह किया कि गंडई बहुत बड़ा क्षेत्र है यहाँ टीकाकरण चालू होने चाहिए जिसमे संतुष्टि पूर्वक जवाब नही मिलने पर थाने में ज्ञापन सौंपकर गंडई भाजपा के नेताओ कार्यकर्ता के साथ टीका करण तत्काल चालू करवाने धरने पर बैठ गए । थोड़ी देर में अधिकारियों ने गंडई में 18 से 44 तक का वैक्सीनेशन चालू करवाया और पहले टीका किसान मोर्चा महामंत्री खम्हन ताम्रकार ने लगवाया वहीं धरने में पूर्व एल्डरमेन राकेश ताम्रकार, मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री खम्हन ताम्रकार, नगर अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार, भाजपा महामंत्री टूम्मन साहू व दुजे वर्मा, अधिवक्ता रमाकांत चौबे, राकेश जायसवाल, भीखू हिरवानी मौजूद रहे ।

Share
पढ़ें   जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का होगा शुभारंभ : अधोसंरचना विकास के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य की गुणवत्ता पर रहेगा जोर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश