25 Apr 2025, Fri 1:52:00 AM
Breaking

वार्ड पंच की दबंगाई से वार्ड वासी परेशान, वार्ड पंच को हटाने अपनी फरियाद लिए जिला कलेक्टर के पास पहुंचे वार्डवासी

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी 9 जून 2021

 

वार्ड पंच की दबंगई से परेशान वार्ड वासी कलेक्टर के पास गुहार लगाने पहुचे हुवे थे।
बता दे पूरा मामला ग्राम पंचायत मोहदी के वार्ड क्रमांक 7 के पंच कुमारी दुर्गा यादव का है।वार्ड वासियों का कहना है की अपने वार्ड में पानी की समस्या के चलते वार्ड पंच दुर्गा यादव के पास गए और बोले की जिस तरह से आप स्कूल में लगे पम्फ की पानी अपने निजी कार्यो के लिए चालू कर घर ले जा रहे है उसी तरह वार्ड के लोगो के लिए भी व्यवस्था कीजए।लोगो का कहना है कि इस सम्बंध में बात करते ही
चल रहे मनरेगा कार्य से वंचित कर नाम काटने का धमकी देने लगे।और दो दीन तक वार्ड क्रमांक 7 का काम बंद करवा दिए।
वार्ड के लोगो का कहना है की हम अपनी समस्या को लेकर अपने वार्ड पंच के पास नही जायेगे तो कहा जाए।
परेशान वार्ड वासी इसकी लिखित शिकायत देने जनपद सी ओ एवं एस डी एम के पास पहुचे हुवे थे जहाँ लोगो को जांच का अश्वासन दिया गया था तीन चार दिन बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार का कारवाही नहीं होने पर परेशान वार्ड वासी जांच की मांग लिए गुहार लगाने कलेक्टर साहब के पास पहुचे हुवे थे जहाँ वार्ड वासियों को जल्द ही जांच का आश्वासन दिया गया है।

वार्ड वासियो का आरोप

वार्ड वासियों का आरोप है कि वार्ड क्रमांक 7 के पंच दुर्गा यादव अपने दबंगई से अपने घर से लगे स्कूल की पम्फ की पानी अपने निजी कार्यो के लिए ले जा रही है,
साथ ही चल रहे मनरेगा कार्य मे मनमानी ढंग से जो कार्य में नही गया है उनका भी हाजरी डाल रही है।

पढ़ें   बड़ी ख़बर : BJP सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक प्रवीण ने साधा राज्य सरकार पर निशाना...बोले प्रवीण-'सहकारिता चुनाव से घबरा गई है राज्य सरकार...किसानों के मामले में सड़क पर लड़ाई लड़ेंगे'

क्या चाहते है वार्ड वासी

लोगो का कहना है की आज हम पानी की समस्या को लेकर वार्ड पंच के पास गए,तो इस तरह की धमकी मिल रही है।और काम को बंद करवा दिए ,हम लोग अपने वार्ड पंच के पास नही जायेगे तो कहा जायेगे, इसलिए वार्ड पंच को हटाने की मांग कर रहे है वार्ड वासी।

कुमारी दुर्गा यादव पंच वार्ड क्रमांक 7 पक्ष

दुर्गा यादव का कहना है की जो आरोप उनके ऊपर पानी को लेकर लगाया जा रहा है वह पूरी तरह गलत है , क्योंकि जो नल मेरे घर मे लगा हुआ है वहां नलजल योजना के अंतर्गत 15 सालों से अपने घर में लगाए हुए हैं,रही बात अपने वार्ड की काम रुकवाने की तो काम को मैं नहीं रुकवाई हूं काम को सरपंच रुकवाए हैं और जो भी मेरे खिलाफ लिखित शिकायत कलेक्टर के पास किए हैं वहाँ पूरी तरह बेबुनियाद है गलत है।

Share

 

 

 

 

 

You Missed