10 Apr 2025, Thu 1:54:15 AM
Breaking

शर्मनाक : लगातार तीन वर्षों से अपनी ही नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म करता रहा मोहसिन हुसैन, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

किशोर परमार 

 

डोंगरगढ़ 12 जून 2021

डोंगरगढ़ पुलिस ने नाबालिक बेटी से दुष्कर्म करने वाले पिता मोहसिन खान को गिरफ्तार किया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भगत सिंह चौक वार्ड नंबर 14 का निवासी मोहसिन खान उम्र 31 वर्ष पिता अख्तर खान जो पिछले 3 वर्षों से 12 वर्षीय नाबालिक बालिका से डरा धमका कर दुष्कर्म करता रहा।

 

मोहसिन खान यह उस वक्त घटना को अंजाम देता था जब उसकी मां रोज काम पर चली आती थी उस वक्त पीड़िता पर डराधमका कर गंदा काम करता था पीड़िता तंग आकर पूरी हिम्मत से मामले की जानकारी अपनी चाची को दी तब यह मामलातब जाकर यह मामला थाने तक पहुंचा और मोहसिन खान को पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड मे न्यायालय पेश किया गया पुलिस प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा जानकारी दी

Share
पढ़ें   मॉब लीचिंग : हिन्दू लड़के के साथ हुआ मॉब लीचिंग की घटना , पूरे जिले में किया था महाबंद का आव्हान, हिन्दू संगठन के प्रमुख लोगों को थाने में किया नजर बन्द

 

 

 

 

 

You Missed