30 Mar 2025, Sun 8:11:46 PM
Breaking

भ्रष्टाचार : सरपंच ने मुरम ढुलाई कर अपने ही नाम का बिल लगाकर किया पैसे को आहरित, शासन के आदेशों का किया अवहेलना

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 29 जून 2021

गरियाबंद जिला के अंतिम छोर देवभोग में एक ऐसा पंचायत जो सरपंच और प्रोपाइटर एक ही है , आपको बता दे कि घोघर सरपंच ब्रिज लाल सोरी ने पंचायत के मुरम काम तो किये लेकिन मोटी रकम अपने पास ही रखने के लिए अपने नाम का प्रोपाइटर बना कर अपनी गाड़ी को मुरम ढुलाई का काम करा कर सारा पैसा अपने खाता में राशि का ट्रांसफर कर लिया गया आपको बता दे कि सरपंच ने पंचायत अधिनियम का धज्जी उड़ाते हुये मुरम ढुलाई का काम कर लिए है आपको बता दे कि सरपंच बृजलाल ने पंचायत में अपना 38000 रुपये का बिल लगा कर पैसा निकाल लिया है
नियमो की माने तो पंचायत राज अधिनियम के अनुसार सरपंच , पंच और सचिव व उनके परिजन स्वयं के पंचायतों में हुए कार्यों में जी एस टी वेंडर के होने के बावजूद अपने ही पंचायत में बिल नही लगा सकते लेकिन घोघर पंचायत के सरपंच बृजलाल सोरी ने नियमो को ताक में रख कर अपने नाम का बिल लगा कर 38000 रुपये निकाल लिया।
जब इस सबन्ध सरपंच बृजलाल सोरी से चर्चा किये तो मेरे पास दो टेक्टर है काम किया हुँ जिसका बिल लगा कर पैसा का आहरण किया हु। जब इस सम्बंध में जब मुख्यकार्यपालन अधिकारी एम एल मण्डावी से चर्चा करने पर बताया कि सरपंच खुद प्रोपाइटर नही बन सकता है और अपना खुद का बिल नही लगा सकता ये नियम विरुद्ध है ऐसा है तो जाँच का विषय है कार्यवाही की जाएगी।

 

Share
पढ़ें   मामले का पटाक्षेप : पुरगांव निवासी सुजीत जायसवाल और साथी पर लगाये आरोपों को प्रार्थीयों ने नकारा, प्रार्थी बोले : "दूसरे के बहकावे में आ गए थे, वापस लेते हैं अपनी अर्जी"

 

 

 

 

 

You Missed