बिना रजिस्ट्रेशन क्लिनिक और झोला छाप डॉक्टरों के साथ ही CMO के खिलाफ FIR दर्ज करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 29 जून 2021

गरियाबंद जिला में झोलाछाप डाक्टरों के फिलाफ़ आज आर टी आई एक्टविस्ट कन्हैया मांझी में कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर को ज्ञापन सौप कर झोलाछाप के खिलाफ और डाक्टरों का सहयोग करने और डाक्टरो को बचाने वाले सी एम एच ओ नवरत्न के खिलाफ कार्यवाही के साथ साथ एफ आई आर दर्ज करने के लिए कहा है , आवेदन में कन्हैया माझी ने बताया है कि सूचना के अधिकार के तहत जानकारी के मुताबिक जिला के डॉक्टर नियम विरुद्ध काम कर रहे है और इतना ही नही सीधा तौर पर जिनका रजिस्ट्रेशन है उनके खिलाफ भी नियम विरुद्ध काम करने का हवाला देते हुए कार्यवाही करने के साथ साथ एफ आई आर करने को जिलाधीश नीलेश कुमार क्षीरसागर को ज्ञापन दिया है मांझी ने बताया कि शासन को धोखा में रख कर काम करने वाले रजिस्ट्रेशन धारी डाक्टरो ने भी एक शपथ पत्र जो लिख कर सी एम ओ को दिए है और काम गलत तरीके से करने वाले डाक्टरो के खिलाफ कार्यवाही के साथ साथ एफ आई आर दर्ज करने को ज्ञापन सौंपा है।

 

 

इनके यहां हुआ था सील बंद की कार्यवाही और खोल दिया गया –
आपको बता दे कि जब स्वास्थ्य विभाग को जिला की टीम को खाना पूर्ति करनी थी तो देवभोग के 7 क्लीनिक ओर पैथोलॉजी में में सील बंद की कार्यवाही की गई और 2 माह में भी खोल दिया गया,शील बंद में पंडा क्लिनिक( प्रशांत पंडा), सतायु क्लिनिक(डी डी ठाकुर),योगिराज क्लिनिक(माखन कश्यप), मॉर्डन पैथोलॉजी(इजराइल), मॉर्डन दवा खाना(सुशील साहू) ,जमुना मेडिकल स्टोर (सिन्हा),विनायक अली खान।

Share
पढ़ें   Bilaspur: दबंगों ने ढाबे पर जमकर मचाया उत्पात, तोड़फोड़ कर लूट ले उड़े 50 हजार