17 Apr 2025, Thu
Breaking

BREAKING : ‘बिना वैक्सीनेशन विधायकों को नहीं मिलेगी विधानसभा में एंट्री’, स्पीकर महंत ने कहा-‘वैक्सीन का डोज़ अनिवार्य है…’

 

भूपेश टांडिया

 

विधानसभा परिषर रायपुर 6 जुलाई

 

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने पुष्पार्पण करते हुए कहा कि आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जन्मदिवस जयंती के रूप मनाते हैं, वो एक बहुत बड़े शिक्षावित्त बंगाल प्रान्त के वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य किया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा की ओर से उन्हें नमन किया गया।

विधानसभा की मानसून सत्र को लेकर बोले विधानसभा का सत्र 26 जुलाई से शुरुरु होने जा रहा है , कोरोना का भय अब लगभग समाप्त हो गया है लेकिन कोरोना के तीरे लहर तीसरे चरण के भय से कोरोना की गाइड लाइन का पालन विधानसभा के सभी विधायक और अधिकारी गण पालन करेंगे।
पत्रकारों की व्यवस्था के लिए कोरोना के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष ने विशेष निर्देश दे दिए हैं, ताकि पत्रकार गण सुरक्षित ढंग से अपने कार्य कर सके।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा कि वेक्सीनेशन को लेकर सभी विधायकों को लगाने को कहा गया है, और जिस विधायक को वैक्सीनेशन नहीं हुआ होगा उसे विधानसभा में प्रवेश नहीं दिया जावेगा, जो विधायक नहीं कराए हैं वो पहला डोज लगवा ले फिर बाद में दूसरा डोज लगवा सकते हैं।

Share
पढ़ें   CM भूपेश बघेल पहुंचे बच्चों के कार्यक्रम में : पढ़ाई और खेल को बताया विद्यार्थी जीवन में महत्वपूर्ण, बच्चों को दिया मंत्र - 'मुंह में क्या डाल रहे और मुंह से क्या निकाल रहे जीवन में महत्वपूर्ण'

 

 

 

 

 

You Missed