CG स्कूलों में कोरोना की एंट्री : तीन दिन में ही मिले 29 छात्र कोरोना पॉजिटिव, शिक्षक और रसोइए में भी मिले लक्षण

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 अगस्त 2021

छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूलों को कोरोना के बाद ओपन तो कर दिया गया है लेकिन स्कूलों में भी कोरोना की एंट्री अब होने लगी है । प्रदेश में 3 दिन के भीतर ही 29 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । ताजा खबर जशपुर जिले के स्कूलों से आया है जहां जशपुर के स्कूलों में 2 बच्चे संक्रमित मिले हैं। मामला सामने आने पर जांच की गई तो रसोइये सहित 7 बच्चों में सर्दी-खांसी और बुखार मिला है। इसके बाद सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। स्कूल भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

 

 

जानकारी के मुताबिक लोदाम के ग्राम रतिया में 8वीं पास कर चुकी एक छात्रा और लोदाम के शांतिनगर में 12 साल का एक स्कूली छात्र की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी। स्कूल टीचर ने बताया कि वह स्कूल नहीं आ रही थी। हालांकि, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल में कैंप लगाया तो रसोइये सहित 7 बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। उनका एंटीजन टेस्ट किया गया, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई।

पत्थलगांव में शिक्षिका पॉजिटिव मिली, स्कूल बंद

इससे पहले स्कूल खुलने के तीसरे दिन ही पत्थलगांव के प्राथमिक शाला केराकछार में शिक्षिका संक्रमित मिली थी। जानकारी मिलने पर अफसर मौके पर पहुंच गए और संक्रमण का खतरा देखते हुए स्कूल बंद कर दिया गया। शिक्षिका को क्वारैंटाइन सेंटर में भर्ती होने की सलाह दी गई। इसके साथ ही सभी बच्चों के टेस्ट भी कराए जा रहे हैं।

प्रदेश में तीन दिन में 29 बच्चे संक्रमित मिले

पढ़ें   मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा पहुंचकर अरनपुर क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को नमन करते हुए उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।

तीन दिन में ही राज्य के स्कूलों में 29 बच्चे पॉजिटिव मिल चुके हैं। अभी तक कोरबा, बलरामपुर और सूरजपुर जिले के स्कूलों में बच्चे संक्रमित मिल रहे थे। अब जशपुर में भी मिले हैं। दो दिन पहले ही सूरजपुर के केरता स्थित हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के 3 स्टूडेंट संक्रमित मिले थे। बलरामपुर में भी 7वीं क्लास का एक बच्चा और कोरबा में मोहल्ला क्लास के 8 बच्चे संक्रमित मिले थे

Share