14 May 2025, Wed 2:57:07 PM
Breaking

कोरोना योद्धाओं का सम्मान : कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेगी ‘Horizon Hospital’, आरंग ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 अगस्त 2021

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जलविहार कॉलोनी में स्थित होराइजन हॉस्पिटल लोगों की सेवा के साथ लगातार जनसेवा के भी कार्य करते रहता है । इसी कड़ी में होराइजन हॉस्पिटल अब ऐसे लोगों की सेवाएं करने जा रहा है जिन्होंने कोरोना योद्धा के तौर पर लोगों की सेवा किया है ।
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के तत्वाधान में होराइजन हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा आरंग ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यकर्ताओं को 14 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा । कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के लिए दोपहर 12 बजे से 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आरंग में आयोजित किया गया है । कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी । कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन एवं नगर पालिका परिषद के आरंग के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, टारजन गुप्ता मौजूद रहेंगे ।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से होराइजन हॉस्पिटल के डॉ. पंकज द्विवेदी (ऑर्थोपेडिक सर्जन),डॉ. क्षितिज द्विवेदी मौजूद रहेंगे ।

Share
पढ़ें   आर्थिक संकट से जूझ रहे वन विभाग ने ऊर्जा पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वालों से शुल्क लेने की योजना को विरोध के बाद किया स्थगित, डीएफओ लोकनाथ पटेल ने की पुष्टि

 

 

 

 

 

You Missed