प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 16 अगस्त 2021
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया है कि 17 अगस्त को प्रदेश सरकार के बिजली दरों में बढ़ोतरी के तुगलकी फैसले के विरोध में भाजपा पूरे प्रदेशभर के ज़िला मुख्यालयों में ज़ंगी धरना-प्रदर्शन करेगी। इसी के साथ राजधानी में नगर निगम के 70 वार्ड, बिरगांव नगर निगम के 40 व माना के 15 वार्डों में भाजपा कार्यकर्ता फ़ैसले के ख़िलाफ़ कंडील यात्रा निकालेंगे। साय ने प्रदेशभर के सभी भाजपा व मोर्चा-प्रकोष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ आहूत इस आंदोलन में अपना कड़ा विरोध दर्ज करा प्रदेशवासियों की पीड़ा को मुखर अभिव्यक्ति देकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जबसे सत्ता में आयी है, उस दिन से ही हर वादे से मुकरने व प्रदेश की जनता से विश्वासघात करने का नित-नया कारनामा कर रही है। इस कोरोना काल में आम उपभोक्ताओं को मदद के बजाय बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने साबित कर दिया है कि उसे जन सरोकार से कोई मतलब नहीं और येन-केन-प्रकारेण सत्तालोलुपता में लिप्त रहना ही उसका अंतिम लक्ष्य है। श्री साय ने कहा कि बिजली बिल हाफ, कर्जा माफ के वादे के साथ सत्ता में आई कांग्रेस ने जनता को बिजली में 8 पैसे की राहत देने के बजाय 8 प्रतिशत दर बढ़ाकर दगा किया है और प्रदेश अब ख़ुद को ठगा-सा महसूस कर रहा है। राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने जिस छत्तीसगढ़ को सरप्लस बिजली वाला प्रदेश बनाया था, कांग्रेस की सरकार ने उसी छत्तीसगढ़ को बिजली के मामले में भी कंगाल बनाकर रख दिया है और अब बिजली दर में अनाप-शनाप बढ़ोतरी करके जनता की ज़ेब में डाका डालने का काम किया है। श्री साय ने कहा कि बिजली बिल हाफ का नारा देने वाली कांग्रेस सरकार ने बिजली ही हाफ कर दी है। बिजली कटौती से समाज का हर वर्ग परेशान है। बिजली दर बढ़ाने के प्रदेश सरकार के तुग़लक़ी फ़ैसले से किसान से लेकर मजदूर तक हर व्यक्ति परेशान है। प्रदेश की सरकार को जनहित में बिजली बढ़ोतरी का फैसला वापस लेना चाहिए।