4 Apr 2025, Fri 11:24:21 PM
Breaking

CG देश का पहला राज्य : राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की आज से शुरुआत, CM भूपेश बघेल की अपील : ‘पात्र मजदूर भाई-बहन अपना पंजीयन जरूर कराएं’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 सितंबर 2021

छत्तीसगढ़ में आज से ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ की शुरुआत हो रही है । इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे कृषक जो भूमिहीन हैं,उनको 6 हज़ार रुपये सालाना सरकार देगी । आपको बताते चलें कि प्रदेश के लगभग 10 लाख मजदूरों को इस योजना का लाभ मिलेगा ।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो संदेश जारी करते हुए इस योजना को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “हमारा सपना था कि कोई भी भूमिहीन कृषक आर्थिक संकट से ना गुजरे” । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है कि जितने भी पात्र मजदूर भाई और बहन हैं वह सभी अपना पंजीयन जरूर कराएं ।

कब तक करें आवेदन 

इस योजना के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ही आवेदन लिए जा रहे है । पात्र कृषक और मजदूर 01 से लेकर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते है ।

जिला स्तर पर योजना के सफल क्रियान्वयन एवं निगरानी तथा शिकायतों के निराकरण हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। इसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सदस्य – सचिव, प्रभारी अधिकारी, भू-अभिलेख, उप संचालक, कृषि, जिला श्रम अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी और जिला सूचना अधिकारी एनआईसी सदस्य बनाये गये है।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अतर्गत हितग्राहियों का पंजीयन आगामी 1 सितम्बर से 30 नवम्बर तक किया जाएगा। योजना से लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के मुखिया को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के पोर्टल में पंजीयन कराना होगा। योजना अतर्गत अंतिम रूप से चिन्हांकित हितग्राही परिवार के मुखिया को 6 हजार रूपये की अनुदान सहायता राशि प्रति वर्ष दी जाएगी।

पढ़ें   स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर करता राज्य : पुरूष नसबंदी पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को मिले 3 पुरस्कार, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने दी बधाई

प्रत्येक ग्राम पंचायत में भुईयां रिकॉर्ड के आधार पर नामवार बी-1 तथा खसरा की प्रतिलिपि चस्पा की जाएगी, जिससे भू-धारी परिवारों की पहचान स्पष्ट हो सके तथा भूमिहीन परिवारों को आवेदन भरने में सुविधा प्राप्त हो सके। छत्तीसगढ राज्य में ग्रामीण आबादी का एक बड़ा हिस्सा कृषि मजदूरी पर निर्भर है। छत्तीसगढ़ राज्य में खरीफ सत्र में ही कृषि मजदूरी के लिए पर्याप्त अवसर रहता है। रबी सत्र में फसल क्षेत्राच्छादन कम होने के कारण कृषि मजदूरी के लिए अवसर भी कम हो जाता है। कृषि मजदूरी कार्य में सलग्न ग्रामीणों में अधिकतर लघु, सीमांत अथवा भूमिहीन कृषक हैं। इसमें से भूमिहीन कृषि मजदूर को अन्य की अपेक्षा रोजगार के कम अवसर ग्राम स्तर पर उपलब्ध होते हैं। राज्य शासन द्वारा ऐसे वर्ग को संबल प्रदाय करने की दृष्टि से राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 से प्रारंभ किया जा रहा है।

जरूरी सूचना
हितग्राही परिवार की पात्रता 1 अपै्रल 2021 की स्थिति में निर्धारित की गई है। योजना अंतर्गत पात्रता केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को होगी। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे सभी मूल निवासी भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे, जिस परिवार के पास कृषि भूमि नहीं है। पट्टे पर प्राप्त शासकीय भूमि यथा-वन अधिकार प्रमाण पत्र को कृषि भूमि माना जाएगा। ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के अंतर्गत चरवाहा, बढई., लोहार, मोची. नाई, धोबी, पुरोहित जैसे-पौनी-पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार, वनोपज संग्राहक तथा शासन द्वारा समय-समय पर नियत अन्य वर्ग भी पात्र होंगे, यदि उस परिवार के पास कृषि भूमि नहीं है।

Share

 

 

 

 

 

You Missed